Please follow and like us:
Happy Mothers Day Shayari in Hindi – Happy mothers day quotes wishes in hindi – Mother’s day status images in hindi – हमारी मां हमारी सुपर वुमन होती है, दुनिया में एक वहीं है जो हमेशा हमारी बात सुनने के लिए तैयार रहती है। अपनी मां के गले लगने का मतलब है कि हम उन्हें बताते हैं कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं। ऐसे में मदर्स डे अपनी माताओं के प्रति प्रेम और स्नेह दिखाने का सही अवसर होता है। मदर्स डे के खास दिन पर, अपनी माँ को बताएं कि वह आपके लिए कितनी खास हैं। मातृ दिवस के अवसर पर अपनी मां को दिल को छू लेने वाले संदेश लिखें, उन्हें उपहार दें।
Happy Mothers Day Shayari in Hindi – Happy mothers day quotes wishes in hindi
मदर्स डे कोटस
हो एक शब्द या एक लाख,
या लिख दूं तुझपे ग्रन्थ भले
तेरी पूर्ण व्याख्या नामुमकिन मां,
तेरी कोख में कृष्ण और राम पले।
हैप्पी मदर्स डे !
ममता की मिट्टी में तेरी मेरे जीवन का ये वृक्ष पला,
बिन साथ तेरे तूफानो से मां लड़ना मुश्किल लगता है।
हैप्पी मदर्स डे !
Happy Mothers Day Shayari in Hindi – Happy mothers day quotes wishes in hindi
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है।
हैप्पी मदर्स डे !
कोई तूफानों से कह दे कि जीत की उम्मीद छोड़ दें,
मेरी मां का आशीर्वाद कभी हार नहीं सकता।
हैप्पी मदर्स डे !
आज के इस पावन दिन पे तुझे ये कहना चाहता हूं
हर जन्म में बस तेरी ही कोख में पलना चाहता हूं।
हैप्पी मदर्स डे !
Happy Mother’s Day 2022 Wishes Images Quotes Shayari
मैंने चलती फिरती आँखों से देवी देखी हैं,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी मगर मेरी मां देखी है।
हैप्पी मदर्स डे !
Happy mothers day quotes wishes in hindi
मेरी माँ ने जब भी मन्नत मांगी, अपने
लिए कुछ नहीं, मेरे लिए जन्नत मांगी।
हैप्पी मदर्स डे !
दवा असर ना करे तो नज़र उतारती है
माँ है जनाब वो कहाँ हार मानती है।
हैप्पी मदर्स डे !
Happy Mothers Day Shayari in Hindi – Happy Mother’s Day 2022 Wishes Images Quotes Shayari
माँ के बिना ज़िंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में ज़िन्दगी सुनसान होती है
रब मेरी माँ को हर ख़ुशी दे,
माँ हर बन्दे की जान होती है।
हैप्पी मदर्स डे !
Happy mothers day quotes wishes in hindi
यूं ही नहीं गूंजती किलकारियां घर आँगन के कोने में,
जान हथेली पर रखनी पड़ती है “माँ” को “माँ” होने में।
हैप्पी मदर्स डे !
जन्नत के हर लम्हें का दीदार किया,
माँ तूने गोद में उठा कर जब प्यार किया।
हैप्पी मदर्स डे !
Happy mothers day quotes wishes in hindi
माँ भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं,
पर संसार का महत्वपूर्ण ज्ञान,
हमें माँ से ही प्राप्त होता है।
हैप्पी मदर्स डे !
रुलाना हर किसी को आता है,
हँसाना भी हर किसी को आता है,
रुला के जो मना ले वो पापा हैं और,
जो रुला के खुद भी रो पड़े वो मां है।
हैप्पी मदर्स डे !
Must Read: मदर्स डे पर अपनी मां को Quotes, Images भेजकर करें विश
Happy Mothers Day Shayari in Hindi – Happy Mother’s Day 2022 Wishes Images Quotes Shayari
माँ मैं तुझको खोना नहीं चाहती,
तुझे देख रोना नहीं चाहती,
तुझ से जुड़ गया है दिल मेरा,
तेरे सिवा कुछ पाना नहीं चाहती।
हैप्पी मदर्स डे !
रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है,
वह माँ ही है जो धूप में भी छांव जैसी है,
इज्ज़त भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी,
सेवा करोगे माँ की तो जन्नत भी मिलेगी।
हैप्पी मदर्स डे !
Happy Mother’s Day 2022 Wishes Images Quotes Shayari
दवा जब असर न करे तो नज़र उतारती है माँ,
माँ तो ममतामयी है कहा हार मानती है माँ।
हैप्पी मदर्स डे !
माँ तो माँ होती है बच्चो में इसकी जान होती है,
चार दीवारी मकान को घर बना कर सजाती है माँ।
हैप्पी मदर्स डे !
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हुआ,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हुआ।
हैप्पी मदर्स डे !
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी,
माँ अपनी गोद में जब मेरा सिर रख लेती है ।
हैप्पी मदर्स डे !
Happy Mothers Day Shayari in Hindi – Mothers Day 2022 Wishes Messages Quotes Images
सिर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये ।
हैप्पी मदर्स डे !
वो डांट – डांट कर खाना खिलाना याद आता है,
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है।
हैप्पी मदर्स डे !
माँ का दिल एक गहरी खाई है
जिसके तल पर तुम्हे सदा माफ़ी ही मिलेगी।
हैप्पी मदर्स डे !
मैंने कभी खुदा को नहीं देखा है लेकिन मुझे इतना
विश्वास है कि खुदा भी मेरी माँ की तरह होगा।
हैप्पी मदर्स डे !
मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती हैं,
मोहब्बत इतनी मिलती है कि आंखें भीग जाती हैं।
हैप्पी मदर्स डे !
Must Read: मदर्स डे के खास दिन पर कुछ इस तरह करें अपनी मां को खुश
हर इंसान के लिए सबसे ख़ास होती है,
दूर होकर भी यह सबसे पास होती है,
जिसके सामने मौत भी सिर झुका दे,
वो कोई और नहीं बस मां होती है।
हैप्पी मदर्स डे !
Happy Mothers Day Shayari in Hindi – Happy mothers day quotes wishes in hindi
हज़ारों फूल चाहिए, एक माला बनाने के लिए,
हज़ारों दीपक चाहिए, एक आरती बनाने के लिए,
हज़ारों बूंद चाहिए, एक समुद्र बनाने के लिए,
पर मां अकेली ही काफी है, बच्चों की ज़िंदगी स्वर्ग बनाने के लिए।
हैप्पी मदर्स डे !
हर पल में खुशी देती है माँ,
अपनी ज़िंदगी से जीवन देती है माँ,
भगवान क्या है? माँ की पूजा करो जनाब,
क्योंकि भगवान को भी जन्म देती है माँ।
हैप्पी मदर्स डे !
Happy mothers day quotes wishes in hindi
तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते,
पर मेरे लिए तो है तू भगवान।
हैप्पी मदर्स डे !
ज़िंदगी की पहली टीचर मां,
ज़िंदगी की पहली दोस्त मां,
ज़िंदगी भी मां क्योंकि
ज़िंदगी देने वाली भी मां।
हैप्पी मदर्स डे !
Must Read:Download best Maa WhatsApp status videos
Happy Mothers Day Shayari in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।