Please follow and like us:
Happy Sita Navami Wishes Quotes Images 2022 in Hindi – ऐसा कहा जाता है कि त्रेतायुग में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता माता धरती पर प्रकट हुई थी, इसलिए इस दिन को सीता नवमी या जानकी नवमी के तौर पर मनाया जाता है। जनक की पुत्री होने के कारण सीता माता को जानकी भी कहा जाता है। सीता नवमी के अवसर पर सीता माता और भगवान राम की पूजा की जाती है। इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं। आप भी इस मौके पर वॉट्सऐप स्टेटस, एसएमएस, कोट्स के ज़रिए भेजें शुभकामनाएं।
Happy Sita Navami Wishes Quotes Images – Sita Navmi quotes in Hindi – सीता नवमी कोट्स
सीता नवमी के दिन आप सभी को माँ का दिव्य आशीर्वाद मिले।
हैप्पी सीता नवमी 2022!
आप सभी को सीता नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
पवित्रता, त्याग, समर्पण, साहस और धैर्य का पर्व सीता जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Sita Navami Wishes Quotes Images
शाश्वत शक्ति का आधार माँ जानकी जयंती की शुभकामनाएं।
पूरा भारतवर्ष मना रहा है सीता नवमी का त्योहार,
आप सब को मिले माता का आशीर्वाद और प्यार
धन-धान्य और खुशियों से भरा रहे घर-परिवार,
दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार।
हैप्पी सीता नवमी !
Must Read: पढ़ें जय श्री राम के स्टेटस, कोट्स
ॐ सीतायाः पतये नमः
ॐ श्रीसीता-रामाय नमः ..
आप सबको माँ अपार खुशियाँ दें।
हैप्पी सीता नवमी !
Happy Sita Navami Wishes Quotes Images
प्रभु श्री राम की प्यारी सीता माँ,
सबकी झोली भरती हैं माँ
उनकी मनोहर छटा है ऐसी,
जिसके आगे शर्माता है चाँद।
सीता नवमी की शुभकामनाएं !
Must Read: रोज़ाना करें राम रक्षा स्तोत्र का पाठ, सभी दुख और विपत्तियां दूर करेंगे राम
नारी की प्रेरणा है माँ सीता,
नारी की शक्ति है माँ सीता,
नारी की भक्ति है माँ सीता,
हर घर हर नारी में है माँ सीता।
आप सभी को सीता नवमी 2022 की शुभकामनाएं!
Happy Sita Navami Wishes Quotes Images
नारी का मान स्थापित किया सीता ने।
कहलाए मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम।
नाक कटाई शूपर्णखा ने जो,
पर प्रबल रहा रावण का अभिमान,
जितने दुख सहे सीता ने भले उतने दुख कौन सहता है,
जितना त्याग किया श्री राम ने भला उतना त्याग कौन करता है।
हैप्पी सीता नवमी 2022!
Happy Sita Navami Wishes Quotes Images
माँ सीता ने नारी को दिलवाया सम्मान,
खुद सहा कष्ट, श्री राम के मान सम्मान पर
ना आने दी कोई भी आँच,
ऐसी माता को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम
हैप्पी सीता नवमी !
हे सीता माँ! कोई तुम-सी नारी न बन पाएगी,
कौन छोड़ महल स्वामी संग वन जायेगी,
पवित्र थी फिर भी दी तुमने अग्नि-परीक्षा
कौन यूँ तुम-सी प्रीत निभायेगी।
हैप्पी सीता नवमी 2022!
Happy Sita Navami Wishes Quotes Images
श्रीराम सांनिध्यवशां-ज्जगदानन्ददायिनी।
उत्पत्ति स्थिति संहारकारिणीं सर्वदेहिनम्॥
हैप्पी सीता नवमी !
सीता माँ आपके जीवन में ढेरों खुशियां लाएं,
सीता माँ की सच्चे मन से पूजा करें,
सीता नवमी के इस अति पावन अवसर पर,
दुआ है कि उनकी कृपा आप पर बनी रहे।
हैप्पी सीता नवमी 2022!
Happy Sita Navami Wishes Quotes Images
जगत की पालनहार
दुखियों की तारणहार
संकटहरणी माँ सीता को
मेरा बारम्बार प्रणाम।
हैप्पी सीता नवमी !
Happy Sita Navami Wishes Quotes Images
सूरज चंदा और तारे,
पशु पक्षी देव गन्धर्व
नदी, सागर, दरिया
सभी कर रहे हैं आज माँ की वंदना।
हैप्पी सीता नवमी 2022!
Must Read: रामायण के प्रमुख पात्र, इनके बिना अधूरी होती रामायण
Happy Sita Navami Wishes Quotes Images, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।