Please follow and like us:
Thank you mom messages in hindi – Thank You Messages for Mom on Mother’s Day – Thank you mom quotes, messages in hindi – हमारे जीवन में यूं तो कई रिश्ते होते हैं लेकिन जन्म से ही जिसका बंधन हमसे जुड़ जाता है वह होती है मां। हमारी मां जिसने हमें जन्म दिया है वह जन्म से लेकर हमारे अंतिम समय तक हम पर अपनी हर एक सांस निछावर कर देती है। अपने बच्चों की रक्षा के लिए, उनकी उन्नति के लिए मां इस दुनिया के हर शख्स से लड़ जाती है। जब भी कोई तकलीफ होती है तो हमेशा हमारे मुंह से मां शब्द निकलता है। अगर हमें एक खरोच भी लगती है तो मां को एहसास हो जाता है। वह हमारे अंदर के हर दर्द को समझती है। अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए हमें हमेशा उनकी प्रशंसा करनी चाहिए उन्होंने हमारे लिए जो भी किया है हमें उसका दिल से धन्यवाद करना चाहिए। मां के लिए तो जितना भी कहिए वह कम है, लेकिन फिर भी हम अपने लेख के माध्यम से आपको बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से अपनी मां को धन्यवाद बोल सकते हैं। मदर्स डे या किसी भी दिन अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए आप इन कुछ शानदार शब्दों के साथ अपनी मां को धन्यवाद बोल सकते हैं। तो आइए जानते हैं धन्यवाद संदेश अपनी मां के लिए…..
Thank you mom messages in hindi
thank you mom messages from son
धन्यवाद मां, कभी हार न मानने के लिए और मुझे सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रेरित करने के लिए, मैं आपके मार्गदर्शन और समर्थन के बिना वह नहीं बन सकता था जो मैं हूं, मुझे ऊपर उठाने के लिए धन्यवाद।
हैप्पी मदर्स डे!
thank you mom messages from daughter
आपकी वजह से मेरे पास अपने सपनों तक पहुंचने की समझ हुई है, और रास्ते में आने वाली चुनौतियों से आगे बढ़ने का साहस भी आपसे मिला है। मुझे मज़बूत बनाने के लिए धन्यवाद मां आप सबसे अच्छी माँ हैं।
thank you mom messages from daughter
माँ तुम मेरी जीवन रेखा हो, मेरा गुरु हो, मेरी आत्मा हो, मेरे साथ बात करने के लिए, हमेशा मौजूद रहने के लिए और मुझे हमेशा सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद।
thank you mom quotes from son
माँ, मैं कभी यह व्यक्त नहीं कर सकता था कि मेरे दिल में आपके लिए कितनी प्रशंसा है, मेरी प्यारी मां, आपने सबसे कठिन समय में मेरी मद्द की है और आपने सबसे अच्छे समय में मेरी तरफ से जश्न मनाया है। मैं आपका और आपके प्यार सदा आभारी हूं।
Must Read – 100+ Best Mother’s Day 2022 Quotes in hindi
thank you letter to mom from son
मुझे पता है कि हम बहस करते हैं, लेकिन आपको बता दूं कि आप मेरे जीवन में सबसे ज़रूरी हैं, सबसे महत्वपूर्ण और सबसे महत्वपूर्ण इंसान हैं। मैं आपके समर्थन के बिना कुछ भी नहीं हूं।
thank you quotes for mom from son
मां मैं जब भी कोई गड़बड़ करता हूं तो मुझे क्षमा करने के लिए आपका धन्यवाद, और मुझे प्यार करने के लिए हमेशा धन्यवाद। आप दुनिया की सबसे अच्छी मम्मी हो।
Thank You Mom Messages and Quotes from son
माँ आप रॉकस्टार हो, आप मेरे लिए जो कुछ भी करती हैं उसके लिए धन्यवाद। मैं तुम्हारे बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता।
आप मेरी मम्मी हो और आप मेरी दोस्त भी हो, मेरे लिए हमेशा तैयार रहने के लिए आपका धन्यवाद। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। लव यू मम्मी।
माँ जिस दिन से मेरा जन्म हुआ है, आपने हमेशा मुझ पर विश्वास किया और मुझे हमेशा प्यार दिया। मेरे जीवन में इतना उपहार होने के लिए धन्यवाद।
माँ, मैं तुम्हारे बिना वह सब कुछ पूरा नहीं कर सकती थी जो मेरे पास है। शुक्रिया मां!
माँ, आपको उन सब के लिए धन्यवाद जो आपने मेरे लिए बलिदान किया, और हमेशा मुझे प्यार करने और मुझ पर विश्वास करने के लिए, मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। मैं तुमसे प्यार करता रहूंगा।
Thank you mom messages in hindi
धन्यवाद माँ इतना प्यार देने, देखभाल करने और निस्वार्थ होने के लिए। सबसे बढ़कर आप हो मेरे लिए। आपके होने के लिए धन्यवाद।
मेरी सहायक, मेहनती और निस्वार्थ माँ को धन्यवाद। आपकी वजह से मुझे अपने आप में ताकत, साहस और विश्वास दिखाई देता है। आप जो करती हैं उसके लिए शुक्रिया।
Thank you mom messages in hindi
मैंने कभी धन्यवाद नहीं कहा क्योंकि मुझे लगा कि आप जानती हैं मेरे दिल की बात, लेकिन मैं आपको अब धन्यवाद करता हूं ताकि आप जान लें कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं। लव यू मेरी मम्मी।
आपकी जगह कोई नहीं ले सकता माँ, धन्यवाद मां
Must Read – Emotional Mother’s Day Status Video Download for Whatsapp
Thank you mom messages in hindi
माँ मुझे हमेशा आपको यह बताने के लिए समय नहीं मिल पाता कि मैं आपके और आपके द्वारा किए गए हर काम के लिए कितना आभारी हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मैं हमेशा तुम्हारा धन्यवाद करता हूं।
Thank you mom messages in hindi
मातृ दिवस की कविताएं और संदेशों में मैं आपको यह नहीं बताता कि आप मेरे जीवन में कितने महत्वपूर्ण और खास हैं बल्कि माँ, मैं हमेशा आपके के लिए आभारी हूं क्योंकि आपने मुझे भला बनना सिखाया है। धन्यवाद, माँ, सब कुछ के लिए और मुझे आशा है कि किसी दिन मैं आपके अनुसार एक अच्छा व्यक्ति बन जाऊंगा।
Thank you mom messages in hindi
हम जानते हैं इस दुनिया में सब कुछ मिल जाता है लेकिन मां नहीं मिलती, इसलिए तहे दिल से मैं आपका धन्यवाद करती हूं। मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं।
आज नहीं कल नहीं, हमेशा के लिए कह रही हूं यह बात, तुम्हारी गोद में सर रखकर सोते हैं जब चैन की कटती है रात, धन्यवाद है तुम्हें मेरी मां जो तुमने दिया मेरा हमेशा साथ।
तुम बहुत अच्छी हो, तुम्हारे बिना मेरे जीवन का हर कण अधूरा है, मेरा रोम रोम है आभारी तुम्हारी कृपा का, मेरी मां तुम से ही मेरी रात और तुम से ही मेरा सवेरा है।
जो कुछ भी आपने मेरे लिए किया है उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं, माँ।
मां, आपको यह बताने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं कि आप मेरे जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं, मैं सदा आभारी हूं आपके प्यार का, आपके स्नेह का, आपके त्याग का।
Must Read – Mother’s Day History
Thank you mom messages in hindi
जिन हाथों ने मुझे सबसे पहले थाम रखा था, वे अभी भी वही हैं जो मुझे खोया हुआ महसूस करते हैं, मैं हमेशा के लिए आपका आभारी हूं, मेरी माँ।
जो कुछ भी मैंने सीखा है आप से सीखा है, आपने मेरी हर गलती को सींचा है, मुझे नेक इंसान बनाने में आप का ही हाथ है मेरी मां आप मेरी जान हो। आप पर सारा जीवन कुर्बान है।
मां तुम्हारा प्यार हमेशा मुझ पर रहेगा, मैं इसे कर्ज़ नहीं मानती, मैं इसे ज़िम्मेदारी मानती हूं कि तुम्हारी आंखों में आंसू मेरी वजह से नहीं आएंगे, मैं तुमसे यह वादा करती हूं।
हमेशा के लिए मुझ पर निछावर हो तुम, मेरे हंसने पर हंसती हो मेरे रोने पर रोती हो, मेरे लिए तुम सबसे अच्छी हो मां, तुम सबसे अच्छी हो।
Thank you mom messages in hindi
मेरे जीवन के हर संघर्ष में मेरा साथ देने वाली मेरी मां है, मुझे जब सब ने ठुकराया तब जिस ने अपनाया वह मेरी मां है,ईश्वर से भी टूट गई जब उम्मीदें तो आशा की किरण जिस ने बांधी वह मेरी मां है, शत-शत बारंबार नमन करती हूं जिसे वो मेरी मां, वो मेरी मां है।
Must Read – Heart Touching Mothers Day Poem
Thank you mom messages in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।